All India tv news। उत्तराखंड में धामी सरकार अब राशन के साथ खाद्य तेल भी वितरित करने जा रही है।
जी हां, जल्द ही राशन कार्ड धारकों को राशन के साथ साथ सरसों का तेल भी दिया जाएगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की मंत्री रेखा आर्या ने खाद्य विभाग को इसके लिए जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अंत्योदय कार्ड धारकों के लिए भी एलपीजी गैस रिफिलिंग बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
मंत्री रेखा आर्या ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर राशन की दुकानों के आवंटन में महिला आरक्षण लागू करने के प्रस्ताव को तेजी से स्वीकृत कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इसे जरूरी और प्रभावशाली बताते हुए इसपर तेजी से काम करने को कहा। इसके साथ ही बैठक में अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलने वाले एलपीजी गैस रिफिलिंग को बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया। इसके अलावा मंत्री ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों से मुख्यमंत्री नमक योजना को लेकर जनता के रिस्पांस की जानकारी भी ली गई।
Follow us on👇