All India tv news। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक भीषण सड़क हादसे में संगम से लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि महाकुंभ को जा रहे 19 लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में भीषण टक्कर हुई है। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बोलेरो सवार 10
श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि बस में सवार 19 श्रद्धालु घायल हो गए हैं।
हादसे में मृत बोलेरो सवार श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेले में आ रहे थे। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बस में सवार घायल 19 श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बस सवार श्रद्धालु संगम स्नान से वापस जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है।
Follow us on👇