All India tv news। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी सहायक कृषि अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के विज्ञापन में वन दरोगा के 124 पद भी जोड़ दिए हैं। जिसके बाद से रिक्त पदों की कुल संख्या अब 241 से बढ़कर 365 हो गई है। भर्ती के लिए 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
आयोग के सचिव एसएस रावत के अनुसार यूकेएसएसएससी द्वारा 31 जनवरी 2025 को सहायक कृषि अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। इस विज्ञप्ति में वन दरोगा के पद का नाम तो था लेकिन पदों की संख्या नहीं दिखाई गई थी। विभाग द्वारा अब वन दरोगा के 124 पद शामिल कर दिए गए हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन 06 फरवरी 2025 से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है। इस भर्ती में जनरल और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये रखा गया है।साथ ही एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है।
Follow us on👇