All India tv news। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण जाम की स्थिति बन रही है। जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी द्वारा यातायात योजना लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत आज यानी 11 फरवरी से नो व्हीकल जोन रहने से श्रद्धालुओं को 8 से 10 किमी तक पैदल चलना पड़ सकता है।
महाकुंभ में उमड़ रही भीड़ की वजह से कई रास्तों पर 100 किमी लंबे जाम की स्थिति बनी हुई है। केवल इतना ही नहीं प्रयागराज से लगी सीमाओं पर भी जाम की समस्या बनी हुई है। इन परिस्थितियों को देखते हुए सीएम योगी के निर्देश पर 12 फरवरी 2025 को पड़ने वाली माघी पूर्णिमा के पावन स्नान पर प्रयागराज महाकुंभ में आगामी यातायात योजना लागू कर दी गई है। इस यातायात योजना व्यवस्था में आवश्यक एवं आकस्मिक सेवा वाहनों की आवाजाही पर छूट रहेगी।
Follow us on👇