All India tv news। उत्तराखंड परिवहन निगम के बस स्टाफ ने अपनी समझदारी से चार युवतियों की जान बचा ली है। इन चारों युवतियों ने महाकुंभ जाने की बस पकड़ने के लिए दो रैपिडो बाइक बुक की थीं पर बाइक सवार युवक उन्हें संदिग्ध स्थान पर ले जा रहे थे।
दरअसल दून से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए परिवहन निगम की वोल्वो बस (UK07-PA-4395) शनिवार शाम पांच बजे देहरादून से प्रयागराज के लिए चली थी। बस की सभी 44 सीटों के लिए ऑनलाइन बुकिंग थी। 40 यात्री तो तय समय पर वहां पहुंच गए पर 04 यात्री नहीं पहुंचे थे।
वोल्वो परिचालक हेमराज ने यात्रियों की लिस्ट देखी तो पता चला कि चारों यात्री युवतियां थीं। आधे घंटे तक भी चारों के ना पहुँचने पर परिचालक द्वारा स्टेशन प्रभारी अजित कुमार को फोन पर सूचित कर बुकिंग चार्ट में दर्ज मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया तो युवती ने बताया कि उन्होंने रैपिडो बाइक बुक की है और रैपिडो बाइक चालक उन्हें किसी संदिग्ध स्थान पर ले जा रहा है और कहने पर बाइक भी नहीं रोक रहे हैं।
युवती की घबराई हुई आवाज सुनकर परिचालक हेमराज व चालक कपिल यादव ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने खोजबीन शुरू की। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने चारों युवतियों को सकुशल बस तक पहुंचाया और दोनों बाइक सवारों को भी हिरासत में लिया है।
परिवहन निगम के स्टेशन अधीक्षक अजित कुमार के अनुसार बस चालक व परिचालक की समझदारी के कारण चार युवतियों के साथ कोई अनहोनी होने से बचाया गया है। जिसके लिए दोनों कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
Follow us on👇