रामनगर में आतंक फैलाने वाले बाघ को किया ट्रेंकुलाइज।

 


All India tv news। नैनीताल जिले के रामनगर में ग्रामीणों के लिए काफी दिनों से डर का सबब बने बाघ को ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है। बीते कई दिनों से ग्रामीण लगातार बाघ को पकड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। बीती देर रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज से बाघ को पार्क प्रशासन द्वारा ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन छोड़ राहत की सांस ली है।

 आपको बता दे कि बीते कई दिनों से बाघ ने काफी आतंक मचाया हुआ था। कुछ दिन पहले कानियां बीट में पेट्रोलिंग गश्त के दौरान दैनिक श्रमिक गणेश पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा 09 जनवरी को कॉर्बेट के संविदा कर्मचारी 37 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र इंदर सिंह जंगल में अपनी पत्नी और बेटे के साथ लकड़ी लेने गए थे। तभी बाघ ने उनपर हमला कर प्रेम सिंह को अपना शिकार बना लिया।

इन सब घटनाओं के चलते ग्रामीण लगातार बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की मांग कर रहे थे। शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला और सांवल्दे वन चौकी पर प्रदर्शन कर मार्ग पर जाम भी लगाया गया था। जिसके बाद बीती रात बाघ को ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है। 


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.