All India tv news। बुधवार को हुई कैबिनेट में उत्तराखंड सरकार ने यात्रा अवकाश रियायत की दरों में संशोधन प्रस्ताव पर मुहर लगाकर राज्य कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात दी है।
आपको बता दें कि राज्य कर्मचारी लंबे समय से एलटीसी दरों में बदलाव की मांग कर रहे थे। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इस प्रस्ताव के तहत लेवल-10 या इससे अधिक वेतनभोगी कार्मिकों के लिए अब हवाई यात्रा की सुविधा के साथ ही रेल यात्रा में एसी प्रथम श्रेणी का किराया मिलेगा। इसके अतिरिक्त लेवल 6 से 9 तक के कार्मिकों को रेल यात्रा में एसी-2 का और लेवल 1 से 5 तक के कार्मिकों को रेल यात्रा में एसी-3 का किराया मिलेगा।
राज्य संयुक्त परिषद प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे व प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट द्वारा सरकार के इस निर्णय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया गया है।
Follow us on👇