All India tv news। रामनगर की अदिती पपनै ने गेट परीक्षा में आल इंडिया 143 रैंक हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। बचपन से ही मेधावी छात्रा रही अदिती ने पीरूमदारा स्थित सेंट जोसेफ से हाईस्कूल की परीक्षा सर्वाधिक अंको से पास की और इंटरमीडिएट में भी काफी अच्छे अंक प्राप्त किए थे।
अदिती ने उच्च शिक्षा के तौर पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में एम. ए . किया। अभी अदिती मनोविज्ञान में ही एम. फिल. की तैयारी भी कर रही है। इसी बीच अदिती ने गेट परीक्षा पास कर अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
अदिती रामनगर के जाने माने राजनीतिक , कारोबारी और फुटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी रहे स्वर्गीय प्रमोद पपनै उर्फ ‘पिंकी’ की पुत्री हैं। उनकी माता ममता पपनै गृहणी है। उनकी इस सफलता पर सभी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं भेज रहें हैं।

