All India tv news। उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम पूर्वअनुमान जारी करते हुए प्रदेश के जिलों अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर ,उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, नैनीताल,पिथोरागढ़, टिहरी, चमोली और पौड़ी गढ़वाल के कई क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार 18 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा जबकि 19 मार्च से लेकर 21 मार्च तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ ही हिमपात की संभावना जताई गई है। उसके बाद 22 और 23 मार्च को मौसम फिर से शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग ने उच्च हिमालय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना भी जताई है।
Follow us on👇