All India tv news। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर देहरादून में पुलिस ने व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 162 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में दस-दस हजार रुपये का चालान किया गया, जिसकी कुल राशि 16.20 लाख रुपये है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जिलेभर में शहर से देहात तक यह अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने 800 बाहरी किरायेदारों का सत्यापन किया और 162 मकानों में सत्यापन के बिना किरायेदार रहते मिले। पुलिस ने 132 संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ की और 44 लोगों का चालान कर 14 हजार का जुर्माना वसूला।
चारधाम यात्रा रूट पर विशेष फोकस
एसएसपी ने बताया कि चारधाम यात्रा रूट से जुड़े इलाकों में सत्यापन पर विशेष फोकस किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गलत तरीके से अपात्र और संदिग्ध लोगों को आधार कार्ड, वोटर आईडी समेत बिजली पानी के कनेक्शन देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
डीएम और कमिश्नरों को निर्देश
मुख्यमंत्री ने डीएम को भी अपनी ओर से विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। गढ़वाल और कुमाऊं आयुक्त दोनों अफसरों को भी फील्ड में जाकर भौतिक सत्यापन करना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि उच्च स्तर से दिए गए निर्देशों का फील्ड में पालन हो रहा है या नहीं।
Follow us on👇