All India tv news। धामी सरकार द्वारा उत्तराखंड चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा रूट पर हेल्थ ‘एटीएम’ लगाए जाएंगे। श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जाएगी। सरकार द्वारा लगाए जा रहे हेल्थ ‘एटीएम’ की मदद से श्रद्धालुओं को बीपी, शुगर के साथ ही बेसिक कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पल्मोनरी टेस्टिंग, पल्स रेटिंग, बीपी, ऑक्सीजन, ब्लड शुगर जैसी 70 से अधिक अन्य जाचों की सुविधा मिलेगी। जहां पर तीर्थ यात्री अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत यात्रा रूट पर अभी लगभग 50 हेल्थ एटीएम बनाये जाने हैं।
Follow us on👇