पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

तीसरे केदार तुंगनाथ धाम के कपाट खुलेंगे 2 मई को।

 


All India tv news। उत्तराखंड में तुंगनाथ धाम के कपाट 02 मई 2025 को खोले जाएंगे। यह धाम उत्तराखंड के पंचकेदारों में तीसरे केदार माना जाता है। 

बैसाखी पर आयोजित विशेष धार्मिक कार्यक्रम में लिए गए निर्णय के अनुसार मक्कूमठ स्थित मार्कंडेय मंदिर के द्वारा तुंगनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई।  इसके अलावा मध्यमेश्वर धाम के कपाट खुलने की तिथि ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में तय की गई है।

द्वितीय केदार के रूप में माने जाने वाले मध्यमेश्वर धाम के कपाट 21 मई को सुबह 11:30 बजे कर्क लग्न में खोले जाएंगे। तीसरे केदार के रूप में माने जाने वाले तुंगनाथ धाम के कपाट 02 मई 2025 को सुबह 10:15 पर मिथुन लग्न में खोले जाएंगे। 


तुंगनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 2 मई को मिथुन लग्न में सुबह 10:15 बजे और द्वितीय केदार मध्यमेश्वर धाम के कपाट 21 मई को कर्क लग्न में सुबह 11:30 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

बाबा मध्यमेश्वर की डोली 18 मई को ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में विराजमान होकर 19 मई को राकेश्वरी मंदिर, रांसी से होते हुए 20 मई को गौंडार और 21 मई को मध्यमेश्वर धाम पहुंचेगी। इसके साथ ही बाबा तुंगनाथ की डोली 30 अप्रैल को मक्कूमठ से भूतनाथ मंदिर पहुंचेगी। 01 मई को डोली चोपता पहुँचकर 02 मई को तुंगनाथ धाम में प्रवेश करेगी।


Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/