All India tv news। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार, 15 अप्रैल को शाम 6:00 बजे सचिवालय में आयोजित होने वाली कैबिनेट की बैठक को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। इस कैबिनेट बैठक में स्ट्रीट चिल्ड्रन नीति, राज्य की महिला नीति, कृषि योजनाओं के साथ ही वेडिंग डेस्टिनेशन पॉलिसी व अन्य कई प्रस्तावों पर स्वीकृति मिल सकती है।
मंत्रिमंडल की इस महत्वपूर्ण बैठक में कृषि से संबंधित योजनाओं के तहत ड्रैगन फ्रूट खेती की नीति, कीवी, मोटे अनाज को बढ़ावा देने की नीति शामिल है। इसके अलावा कैबिनेट में ऊधमसिंह नगर जिले में ग्राम पंचायत सिरौली कलां को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। इसके साथ ही स्ट्रीट चिल्ड्रन नीति, वेडिंग डेस्टिनेशन पॉलिसी और होम स्टे सेवायोजन के विकास के लिए भी कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा सकता है।
Follow us on👇