All India tv news। चारधाम यात्रा 2025 के लिए अभी तक लगभग 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। चारधाम यात्रा में अब केवल 10 दिन बचे हैं। लेकिन इस बार की यात्रा में काफी ख़तरे बने हुए हैं, जो श्रद्धालुओं के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष पिछले साल की तुलना में चार धाम यात्रा रूट पर लैंडस्लाइड ज़ोन की संख्या 35 से बढ़कर 60 हो चुकी है। साथ ही एक्सीडेंट संभावित क्षेत्रों की संख्या भी 80 से बढ़कर 120 हो गई है। इसका मतलब यह यात्रा अब और ज्यादा संवेदनशील हो चुकी है।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा इस चारधाम यात्रा में होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए मार्ग पर पड़ने वाले डेंजर ज़ोन और एक्सीडेंट स्पॉट की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी गई है। इसके अलावा इन जगहों पर तुरंत सुधार करने व किसी भी इमरजेंसी में तुरंत मलबा हटाने के लिए दोनों तरफ जेसीबी वाहन तैनात करने की मांग भी रखी गई है।