All India tv news। देहरादून के सचिवालय में 15 अप्रैल को हुई धामी कैबिनेट की बैठक में 25 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में हुई इस कैबिनेट में प्रदेश की कीवी नीति, ड्रैगन फ्रूट की खेती आदि 25 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है।
कृषि से जुड़ी नीति और योजनाएं :-
* प्रदेश की कीवी नीति के तहत कीवी की खेती को बढ़ावा देने की नीति पर मुहर लगाई गई है।
* मुख्यमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत 60 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने पर लगी मुहर।
* सेब की तुड़ाई प्रबंधन योजना के तहत कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने पर सब्सिडी योजना।
* ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए 80 प्रतिशत तक सब्सिडी योजना पर मुहर।
* उत्तराखंड स्टेट मिलेट्स पॉलिसी 2026 को भी मिली मंजूरी। इसके तहत मिलेट्स उत्पादन के कलेक्शन के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को 150 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 300 रुपए प्रति क्विंटल दिया जाएगा।
शिक्षा से संबंधित:-
* कक्षा 1 से 12 तक के सरकारी स्कूलों के छात्रों को किताबों के साथ नोटबुक भी मिलेंगी निशुल्क।
वित्तीय शक्तियों में बढ़ोतरी :-
* आपदा प्रबंधन विभाग के तहत अधिकारियों की वित्तीय शक्तियों में बढ़ोतरी की गई।
* जिलाधिकारी की वित्तीय शक्ति को 20 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ कर दिया गया है।
* कमिश्नर की वित्तीय शक्ति 1 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये की गई।