All India tv news। विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे हनुमान चालीसा पाठ अभियान के तहत रानीखेत जिले के अंतर्गत क्षेत्रों मंदिरों व विद्यालयों में सुबह प्रार्थना सभा में चालीसा पाठ कराया |
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, रानीखेत के जिलाध्यक्ष डॉ. पुष्कर बिष्ट भिकियासैण स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में हो रहे हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुए। उनके द्वारा वहां पर बच्चों को प्रसाद भी वितरित कराया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. बिष्ट के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर पूरे प्रदेश में हनुमान चालीसा पाठ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के लगभग सभी क्षेत्रों के मठों, मंदिरों व विद्यालयों में सुबह से समय चालीसा पाठ कराया गया |
इसमें सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, चौखुटिया, द्वाराहाट, ताडीखेत और रानीखेत के सभी सरस्वती शिशु मंदिरों के साथ ही संस्कृत विद्यालयों व अन्य कई निजी विद्यालयों ने भी बढ-चढ कर हिस्सा लिया | जिनमें भिकियासैंण के गौड ग्रेस अकादमी पब्लिक स्कूल, सनराइज कान्वेंट पब्लिक स्कूल, देघाट के विवेकानंद मॉडर्न हाई स्कूल, चौखुटिया में बोनाफ़ाईड हाईस्कूल, सल्ट में मानिला व झीपा के संस्कृत विद्यालय के साथ ही अन्य कई विद्यालय शामिल रहे।
Follow us on👇