All India tv news। उत्तराखंड के युवा देश सेवा में हमेशा ही आगे रहते हैं। अपनी मेहनत और लगन के बल पर वे उच्च मुकाम हासिल कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करते रहते हैं। हाल ही हुई राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है जिसमें देशभर के युवाओं के साथ ही उत्तराखंड के भी कई युवाओं सफलता हासिल की है। ऐसे ही चमोली के युवा प्रियांशु कुनियाल ने एनडीए की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 74 वां स्थान प्राप्त प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
चमोली जिले के ग्वालदम के देवाल ब्लॉक के मल्ला कनखूरा गांव के रहने वाले प्रियांशु कुनियाल सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के छात्र हैं। हैं। प्रियांशु के पिता प्रकाश चंद कुनियाल सेना से सेवानिवृत हैं।उनकी माता शिक्षिका के पद पर प्राइमरी स्कूल में तैनात है। प्रियांशु की बहन कल्पना कुनियाल पंतनगर यूनिवर्सिटी से बीएससी (एग्रीकल्चर) की पढाई कर रही हैं।
Follow us on👇