All India tv news। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में 12 दिन से लापता युवती का शव गहरी खाई से बरादम किया है। युवती 12 दिन पहले रथी देवता मंदिर मेले में गई थी लेकिन वहां से घर नहीं पहुँची।युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की और 12 दिन बाद युवती का शव एक गहरी खाई से बरामद किया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती के पिता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उनकी बेटी रथी देवता मंदिर कांडीखाल क्षेत्र में आयोजित मेले में गई थी। मेले से युवती घर जाने का बोलकर निकली थी लेकिन देर शाम तक भी वह घर नहीं पहुंची थी। जिसके के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की।
जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि युवती की दोस्ती जिस युवक से थी, उसने कुछ दिन पहले ही देहरादून में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। युवती को इसके बारे में मेले के दौरान ही उसकी एक सहेली से मिली थी। जिसके बाद वह गुमसुम हो गई और मेले से घर जाने की बात कहकर चली गई।
एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार प्रथम दृष्ट्या ये मामला आत्महत्या का लग रहा है। सही कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही लग पायेगा। शव के पोस्टमार्टम को तीन डॉक्टर्स के पैनल से कराया जा रहा है साथ पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी की जा रही है। ताकि सच्चाई सामने आ सके। एसएसपी के अनुसार अपराध सामने आने पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।