उत्तराखंड में आसमानी पहरेदारी।

 


All India  tv  news । भारत-पाकिस्तान  सरहद पर  बढ़ते तनाव को देखते हुए  उत्तराखंड  में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा  रही  है। प्रदेश में देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार के साथ ही चारों धामों में कुल 17 ड्रोन आसमान से निगरानी कर रहे  हैं।

उत्तराखंड की 375 किलोमीटर लंबी सीमा चीन से सटी होने के कारण इस प्रदेश को संवेदनशील माना जा रहा है। जिसकी वजह से चीन सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। 

ड्रोन से निगरानी का मुख्य उद्देश्य सीमा पर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाए।