All India tv news। भारत ने पहलगाम हमले में हुए नरसंहार का बदला पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर लिया है। पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है। इसके बाद से पाकिस्तान सीमा पर अलर्ट जारी कर किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए रक्षा दलों को तैनात कर दिया गया है।
पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत मंगलवार को देर रात पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ये हमले बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।