All India tv news। 04 मई 2025 को उत्तराखंड में मौसम परिवर्तन से मिली गर्मी से राहत। अल्मोड़ा जिले के सल्ट में बारिश के साथ ओले गिरने से मौसम में काफी ठंडक हो गई है। भारी बारिश के चलते रामगंगा नदी में भी बहाव तेज हो गया है।
प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं जिसमें आज हुई बारिश से काफी राहत मिल सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश और ओले पड़े हैं। जिससे मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चलने से गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिलेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, नैनीताल और चम्पावत जिले के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और तेज दौर की बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा 06 मई तक प्रदेश में मौसम के बदले रहने की संभावना जताई जा रही है।