पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का रास्ता साफ, जल्द होंगें चुनाव।



 All India tv news। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का रास्ता हुआ साफ।राज्यपाल ने पंचायती राज एक्ट संशोधन अध्यादेश और ओबीसी आरक्षण अध्यादेश को मंजूरी दे दी है, जिससे चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। अब जल्द ही चुनाव की तारीख तय कर दी जाएगी। 

चुनाव की तैयारियां -

* उत्तराखंड सरकार पंचायत चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
* राज्य निर्वाचन आयोग को अब चुनाव की घोषणा करनी है।
* चुनाव की घोषणा होते ही राज्य सरकार चुनाव की दिशा में आगे बढ़ जाएगी।

ओबीसी आरक्षण -

* ओबीसी आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
* पंचायती राज सचिव चंद्रेश कुमार ने बताया कि पंचायती राज एक्ट में संशोधन अध्यादेश को राजभवन की मंजूरी मिल चुकी है। 

चुनाव की तारीख -

* मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चुनाव की तारीख राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित की जाएगी।
* चुनाव मई के अंत तक जाने की संभावना जताई जा रही है। 

पंचायती राज मंत्री का बयान -

* पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य सरकार चुनाव कराने के लिए तैयार है।
* उन्होंने कहा कि पंचायती राज एक्ट संशोधन अध्यादेश और ओबीसी आरक्षण अध्यादेश को राजभवन भेजा गया था, जिसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/