All India tv news। दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में दो दिवसीय संत सनातन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर से संत और भक्त पहुंचे। इस अवसर पर महंत नारायण गिरी भी उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ब्रह्मलीन श्रीमहंत गौरी गिरी महाराज और अन्य सिद्ध गुरू मूर्तियों की स्मृति में किया गया था।
श्रद्धांजलि सभा के मुख्य बिंदु:-
ब्रह्मलीन श्रीमहंत गौरी गिरी महाराज और अन्य सिद्ध गुरू मूर्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। देश भर से संत और भक्त इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए, जिनमें जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज, श्रीमहंत हरि गिरी महाराज, और श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज प्रमुख थे। महंत नारायण गिरी ने कहा कि संत ही समाज के सच्चे पथ प्रदर्शक होते हैं और उन्हें समाज का मार्गदर्शन करना चाहिए ।
कार्यक्रम के अन्य मुख्य आकर्षण:-
श्रद्धांजलि सभा के बाद संत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों संतों ने भाग लिया। सभी संतों का स्वागत मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग और अन्य पदाधिकारियों ने किया।
इस अवसर पर महंत नारायण गिरी ने कहा कि सच्चे संत जाति, धर्म, मत, पंथ, सम्प्रदाय आदि दायरों से परे होते हैं और समाज को सही मार्ग दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि संतों के बताए मार्ग पर चलकर ही हर वर्ग के लोग आध्यात्मिकता की ऊँचाइयों को छूने के साथ ही अपना सर्वांगीण विकास भी कर सकते हैं।