मानिला महाविद्यालय में 'मानिला वाणी' का विमोचन, सल्ट विधायक महेश जीना ने की सराहना।

 


All India tv news। राजकीय पीजी कॉलेज मानिला में आयोजित एक समारोह में सल्ट विधायक महेश जीना ने महाविद्यालय की मासिक ई-पत्रिका 'मानिला वाणी' का विमोचन किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गिरजा शंकर यादव ने विधायक का स्वागत और आभार व्यक्त किया।


महाविद्यालय की पहल की सराहना :-

सल्ट विधायक महेश जीना ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना और खेल के प्रति समर्पण बढ़ाने में सहायक होती हैं। उन्होंने महाविद्यालय के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि यह पत्रिका महाविद्यालय के प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं के लिए लेखन और विचार अभिव्यक्ति का सहज माध्यम बनेगी।


वेबसाइट पर उपलब्ध होगी पत्रिका :-

मासिक पत्रिका की प्रधान संपादक डॉ. शैफाली सक्सेना और सह-संपादक डॉ. जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह ई-पत्रिका सितंबर माह से प्रतिमाह महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र-छात्राओं और जन सामान्य के लिए प्रदर्शित होगी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गिरजा शंकर यादव ने संपादक मंडल को बधाई दी और महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पत्रिका को अपलोड कर सभी के लिए समर्पित किया।



सोबन सिंह जीना अन्तर्महाविद्यालयी महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन :-

इस अवसर पर सोबन सिंह जीना अन्तर्महाविद्यालयी महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग महाविद्यालयों की 11 टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रथम मैच राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला और राजकीय महाविद्यालय खटीमा के बीच हुआ, जिसमें खटीमा टीम ने जीत दर्ज की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.