सल्ट के रा० ई० का० झीपा में पारंपरिक संस्कृति की झलक, धूमधाम से मनाया उत्तराखंड के गाँधी इंद्रमणि बडोनि का 100वां जन्मोत्सव।

 


All India tv news। राजकीय इंटर कॉलेज (रा० ई० का०) झीपा, सल्ट, अल्मोड़ा में उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी का 100वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें पारंपरिक संस्कृति की झलक देखने को मिली। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 


इंद्रमणि बडोनी की जयंती को अल्मोड़ा सहित पूरे उत्तराखंड में लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

कार्यक्रम की मुख्य बातें:

* प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने इंद्रमणि बडोनी के जीवन दर्शन और उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।









* विद्यालय के छात्रों ने लोकनृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। जिसमें झोड़ा प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। 

* युवा पीढ़ी को स्थानीय लोक भाषा और संस्कृति के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। जिसके अंतर्गत छात्रों द्वारा स्थानीय भाषा में भाषण देते हुए इंद्रमणि बडोनी जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। 




इस कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया। 

गौरतलब है कि इंद्रमणि बडोनी जी का जन्म 24 दिसंबर 1925 को टिहरी गढ़वाल के अखोड़ी गांव में हुआ था और उन्होंने अहिंसक आंदोलन के जरिए उत्तराखंड राज्य की मांग को मजबूत किया था।