All India tv news। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम की इस उपलब्धि पर सूरत के एक ज्वैलर्स ने चांदी का बैट और स्टंप भेंट करने की घोषणा की है।
चांदी का बैट और स्टंप बनाने में लगी 3 किलो 818 ग्राम चांदी :-
सूरत के ज्वैलर्स डी खुशालदास ने टीम इंडिया की इस उपलब्धि पर उन्हें चांदी का बैट और स्टंप भेंट करने का फैसला किया है। इस बैट को बनाने में 3 किलो 818 ग्राम चांदी का इस्तेमाल किया गया है और इसमें राजस्थानी कारीगरी का अद्भुत नमूना देखने को मिलता है।
ज्वैलर्स ने कहा, "महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गिफ्ट"।
ज्वैलर्स के मालिक दीपक चौकसी ने कहा कि महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह गिफ्ट बनाया गया है। उन्होंने कहा, "जब मेन्स टीम का वर्ल्ड कप होता था तब भी हम चियर्स करते थे, लेकिन इस बार महिलाओं ने वर्ल्ड कप जीता है, तो हमें गर्व हो रहा है।"
कब और कहां पर होगी अगली सीरीज ?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहां टी20, वनडे और एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत 15 फरवरी से होगी। इसके बाद टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी और फिर 2026 टी20 विश्व कप में भाग लेगी।
Follow us on👇


