All India tv news। जोधपुर के चांदपोल माली समाज मोक्ष धाम में सोमवार को एक साथ 12 अर्थियां पहुंचने से श्मशान भी रो पड़ा। ये अर्थियां फलोदी जिले के मतोड़ा गांव में रविवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में असमय काल के गाल में समाए लोगों की थीं। इस हादसे में मां-बेटी, दादी-पोता, मां-बेटा और देवरानी-जेठानी समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी।
दिल दहला देने वाला दृश्य :-
मोक्ष धाम में जब 12 अर्थियां एक साथ पहुंचीं, तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। सज्जन कंवर पत्नी ओमप्रकाश और उनके दस वर्षीय पौत्र प्रणव की चिताएं पास-पास रखी गईं, जिसे देखकर महिलाएं रो पड़ीं। श्मशान में पहली बार ऐसा माहौल देखा गया, जब चिताएं एक साथ जलीं।
एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत :-
इस हादसे में जिन 12 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 9 लोग एक ही गांव के थे और 8 लोग एक ही परिवार के थे। इन लोगों की अर्थियां एक साथ उठीं तो गांव में कोहराम मच गया।
शोक में डूबा शहर :-
जोधपुर के सूरसागर इलाके के नैणची बाग और खटूकुड़ी चौक में सोमवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर पत्थर दिल भी पिघल जाए। शहर के लोगों ने शोक जताया और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
Follow us on👇

