गढ़वाल श्रीनगर में बड़ा हादसा टला, ट्रक ने स्कूटियों को मारी जोरदार टक्कर।

  



All India tv news। उत्तराखंड के गढ़वाल श्रीनगर में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हुआ है। एक ट्रक ने स्कूटियों को जोरदार टक्कर मार दी, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय युवकों ने ट्रक चालक को लगभग 1 किलोमीटर आगे जाकर रोका, जो नशे में लग रहा था। 

श्रीनगर कोतवाल जयपाल नेगी ने बताया कि दोनों पक्ष पुलिस के पास मौजूद हैं और ट्रक तथा चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रक को सीज कर दिया गया है ।