All India tv news। उत्तराखंड के सुदूरवर्ती तलवाड़ी क्षेत्र के निवासी युगराज फर्शवाण का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के प्रतिष्ठित पद पर चयन हुआ है, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाले युगराज ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है।
युगराज ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम से पूरी की और उसके बाद देहरादून के ग्राफिक एरा कॉलेज से बीटेक की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) को अपने पहले ही प्रयास में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर यह उपलब्धि हासिल की।
उनके पिता नरेंद्र सिंह फर्शवाण, जो वर्तमान में डीएसी में कार्यरत हैं और माता सुषमा देवी एक गृहणी हैं, उन्होंने हमेशा अपने बेटे को प्रोत्साहित किया। युगराज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
युगराज के ताऊ यशपाल सिंह फर्शवाण और कुंदन सिंह फर्शवाण ने बताया कि युगराज बचपन से ही अनुशासित और मेहनती रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी लगन और समर्पण किसी भी युवा को भारतीय वायुसेना में अधिकारी बनने के लिए प्रेरित कर सकती है।
युगराज 01 जनवरी से बेंगलुरु में अपना प्रशिक्षण शुरू करेंगे और डेढ़ साल के कठोर प्रशिक्षण के बाद औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर शामिल हो जाएंगे।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, पूर्व विधायक डॉ जीतराम, ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने खुशी जाहिर की है और युगराज व उनके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

