All India tv news। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए समीक्षा बैठक की। सीएम ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला मित्र प्रगोष्ट की स्थापना की जाय। हर थाने में महिला सब इंस्पेक्टर की तैनाती होनी चाहिए।
महिलाओं से संबंधित अपराधों की जांच तुरंत प्रभाव से समयानुसार होनी चाहिए। साथ ही न्यायालय में पैरवी अच्छी होनी चाहिए। महिला के अपराधिक मामलों में जिलाधिकारी स्तर पर समीक्षा सुनिश्चित की जाय। पुलिस द्वारा महिलाओं के प्रति विश्वास बनाया जय जिससे बिना किसी संकोच के अपनी शिकायत दर्ज करा सकें।
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी,डीजीपी अशोक कुमार, सचिव आर. मिनाक्षी सुंदरम आदि सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।