पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु
पुष्कर बिष्ट थात तराड़ (18) ग्राम पंचायत सदस्य हेतु

शिक्षा विभाग ने बैठक में लिया अहम फैसला।


All India tv news। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के सभागार में आज माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर नेतृत्व में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में शिक्षा निदेशक कुंवर ने बोर्ड परीक्षा के निर्धारण को लेकर सीईओ से विचार विमर्श किया गया। उत्तराखण्ड बोर्ड की कुछ महीने बाद होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग द्वारा कमर कसी जा रही हैं।

निदेशक आरके कुंवर के अनुसार प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के लिए 1250 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें 40 एकल और 1211 मिश्रित केंद्र बनाए जाएंगे। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार 80 परीक्षा केंद्र कम बनाए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों में 259340 के लगभग विद्यार्थियों के बैठने की सम्भावना है। जिसमें हाई स्कूल में 132104और इंटर 127236 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/

https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/
https://www.facebook.com/share/16k1wbZeo7/