सल्ट ब्लॉक के अंतर्गत साकर गांव की रहने वाली महिला पास के गांव में घास लेने गई तो तेंदुए ने घातक हमला कर दिया।
जमरिया गांव के विनोद सुंदरियाल ने बताया कि कमला देवी पत्नी बलवीर सिंह आयु 40वर्ष अपने खेत में घास लेने गई थी,रास्ते में घात लगाए हुए तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। इससे पहले की महिला अपने को संभाल पाती तेंदुए ने महिला पर हमला कर उसे अपने पंजों की गिरफ्त में ले लिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास से गुजर रहे एक बाइक सवार ने जोर जोर से चिल्लाकर तेंदुए को भगाने की कोशिश की, साथ ही गांव वालों को बुलाया। लड़के की आवाज सुनकर गांव वालों ने वहां पहुंचकर तेंदुए को भगाया।
https://youtu.be/HnaJfE_5wRA
बताया जा रहा है कि महिला के शरीर पर पंजों के काफी गहरे घाव पाए गए हैं। घायल महिला को चिकित्सा के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है।