All india tv news। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपिन रावत प्रकरण मामले का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिया। सीएम के निर्देश पर देहरादून के एसएसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। 25 अक्टूबर को कोतवाली नगर देहरादून पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 557/2022 धारा 307/323/504,506 भादवि की विवेचना में उ0नि0 प्रवीण सैनी चौकी प्रभारी लक्खीबाग द्वारा लापरवाही करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी ना करने आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी को निलंबित किया गया है।
https://chat.whatsapp.com/H4kwz052h1DJtr00CDBJtJ
https://www.facebook.com/groups/600470077656889/?ref=share