All india tv news । नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी कैंपस में चुनाव को लेकर बीते कुछ दिनों से छात्र नेताओं की हड़ताल चल रही थी। छात्र नेताओं द्वारा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी गई थी। ऑल इंडिया टीवी न्यूज पर इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया।https://www.allindiatvnews.in/2022/12/blog-post_54.html जिसके पश्चात कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए एक बैठक बुलाई गई। बैठक में कुलपति द्वारा चुनाव 24 दिसंबर को संपन करने का निर्णय लिया गया है।
https://chat.whatsapp.com/H4kwz052h1DJtr00CDBJtJ