All India tv news । अल्मोड़ा में दुग्ध संघ प्रधान प्रबंधक के पद पर पिथौरागढ से राजेश मेहता को नियुक्त किये जाने के आदेश पर दुग्ध संघ के कर्मियों द्वारा कार्य बहिष्कार किया गया। शुक्रवार को अल्मोड़ा के दुग्ध संघ कार्यालय में सभी कर्मचारी गैरहाजिर रहे। बहिष्कार में वक्ताओ ने आदेश निरस्त ना होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने की बात कही है। सभी कर्मचारियों ने मांग की है कि प्रधान प्रबंधक के पद पर केवल राजकीय विभागीय अधिकारी को ही तैनात किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने वेतन व बोनस संबंधित मांगो को भी पूरा करने की मांग की है। उन्होंने चैतवनी दी है की मांग पूरी ना होने पर दुग्ध संग्रहण व दुग्ध वितरण कार्य को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इस कार्य बहिष्कार में प्रकाश जोशी, गणेश लोहनी, नरेश शर्मा, गौरव कुमार, रवि बिष्ट, मुन्नी, सुंदर लाल, नीतू , दीप चंद्र जोशी, शेर सिंह बिष्ट, पुष्पा तिवारी, उपासना बिष्ट, कमला बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
Follow us on 👇

