All India tv news। साल्दे (अल्मोड़ा)। अल्मोड़ा जिले में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत देघाट थानाक्षेत्र में पुलिस द्वारा 5 मकान मालिकों का बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदारों को रखने पर 30 हजार रुपये का चालान कर दिया गया है। देघाट थानाक्षेत्र के अंतर्गत स्याल्दे, जसपुर, चंपानगर व पैठना में सत्यापन अभियान के दौरान 5 मकान मालिकों को बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखे पाया गया। इनमें से 4 मकान मालिकों पर पुलिस एक्ट के तहत 5-5 हजार रुपए का नगद चालान किया गया और 1 मकान मालिक का 10 हजार का कोर्ट चालान किया गया। साथ ही पुलिस द्वारा लोगों को किरायेदार रखने से पहले पुलिस सत्यापन के प्रति जागरूक किया गया।
मामले की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद जिला रानीखेत के जिलाध्यक्ष डॉ० पुष्कर बिष्ट ने देघाट पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इसी तरह से कार्यवाही करने की आशा की है।
Follow us on👇