All India tv news। उत्तराखंड में चल रहे 'ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन' के तहत अल्मोड़ा एसएसपी रामचंद्र राजगुरु के नेतृत्व में अल्मोड़ा जिले में नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पुलिस, एसओजी, एएनटीएफ की टीमें लगातार कार्यरत है। इसी अभियान के तहत 16 लाख 25 हजार कीमत की 162.5 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है। अल्मोड़ा पुलिस के साथ एसओजी व एएनटीएफ की संयुक्त टीमों ने बाईक सवार दो तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया और बाईक को भी कब्जे में ले लिया गया है।
अल्मोड़ा में बेस तिराहा के पास चल रही चेकिंग के दौरान बाईक ( UP22AY5152 ) सवारों पर संदेह होने पर रोका गया। चेकिंग करने पर बाईक सवार मकसूद अली के पास से 135 ग्राम व महबूब अली के पास से 27.5 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।
Follow us on👇