विधायक जीना और रेंजर एम सी सती द्वारा हरेला पर्व पर किया गया वृक्षारोपण।


ऑल इंडिया टीवी न्यूज (सल्ट, अल्मोड़ा)। सल्ट विकासखंड के अंतर्गत नैकणा वन पंचायत के अंतर्गत ग्राम सभा चांच के समीप हरेला पर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम का आयोजन वन प्रभाग मानिला के सल्ट रेन्ज के द्वारा किया गया, सल्ट रेन्जर एम सी सती ने गुलदस्ता देकर विधायक का स्वागत किया ।

रेंजर सती अधिकारीयों के साथ वृक्षारोपण किया, कार्यक्रम में विधायक महेश जीना ने पहुंचकर वृक्षारोपण किया। रेन्जर ने बताया हर वर्ष 300 फलदार एवं चारा प्रजाति के पेड़ लगाए गए, उसके बाद इसके सफलता का निर्धारण किया जाएगा।

https://youtu.be/2tJ2qAuj1gM

विधायक जीना ने कहा कि आज काफल और जामुन जैसे फलदार पेड़ के फलों को खाने के पर्यटक दूर दूर से आते है, और अच्छे दामों में खरीद रहे हैं, और यह रोजगार का भी अच्छा स्रोत बन सकता है। विधायक ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वन विभाग की ओर दिये जा रहे फलदार पौधा को लगाने में सहयोग कर एवं इनका संरक्षण भी करे, ताकि वन्य जीव संरक्षण और जंगली जानवरों को गांव की ओर आने से रोका जा सके।

  विधायक ने साथ ही कहा विधायक निधि से देवदार, उतीस और नई प्रजाति के फलदार वृक्ष लगाए जायेंगे। विधायक ने रेन्जर कार्यालय में स्ट्रीट लाइट एवं बेंच देने को कहा, कार्यक्रम में रेन्जर एम सी सती, सरपंच महेश चन्द्र सिंह, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष पंचायत मंजू रावत, सल्ट मण्डल अध्यक्ष भगवत बोरा,जिला मंत्री बिक्रम बिष्ट, रमेश काण्डपाल, सुधीर चौधरी, किशोर स्नेही, कुन्दन बिष्ट ,विनोद ध्यानी आदि विभागीय अधिकारी, ग्राम वासी, मण्डल के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.