All India tv news। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह-ग के पदों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है। जिसमें आयोग द्वारा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी,छात्रावास अधीक्षक, सहायक चकबंदी अधिकारी, सहायक प्रबंधक उद्योग, मेट्रिक एयर हॉस्टल इंचार्ज, सहायक समाज कल्याण अधिकारी सहित अनेक पदों के सापेक्ष परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा लिखित रूप में 09 जुलाई 2023 को संपन्न कराई गई थी। जिसकी संशोधित आंसर-की जारी की गई है। सभी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर आंसर-की देख सकते हैं। संबंधित परीक्षा के पद कोड निम्नलिखित हैं-122, 187, 190 ,296, 485, 513, 520,526, 550, 599, 804, 641/29/2020। इस परीक्षा की प्रथम आंसर आंसर-की जारी करने के बाद अभ्यर्थियों से 14 जुलाई, 2023 तक प्रश्न-उत्तरों के सम्बन्ध में ऑनलाईन आपत्तियाँ प्राप्त की गई। अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करने के पश्चात संशोधित आंसर आंसर-की आयोग की वेबसाईड पर जारी कर दी गई है।
Follow us on👇