छात्र संघ ने उच्च शिक्षा मंत्रालय का पुतला फूंका।

 


All India tv news। रानीखेत। आज शुक्रवार को रानीखेत महाविद्यालय में पंजीकरण की तिथि न बढ़ने पर छात्रसंघ व समस्त छात्र समुदाय ने महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम द्वारा दोबारा विश्वविद्यालय प्रशासन व उच्च शिक्षा मंत्रालय को ज्ञापन भेजा और विश्वविद्यालय प्रशासन और उच्च शिक्षा मंत्रालय का पुतला दहन करते दो–तीन दिन के अंदर पंजीकरण तिथि न बढ़ने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

https://youtu.be/m6flr_aBsf0

इस मौके पर राहुल बिष्ट अध्यक्ष छात्रसंघ रानीखेत जिला संयोजक रानीखेत (एबीवीपी) राकेश रावत कोषाध्यक्ष कपिल कुमार, जिला सहसंयोजक मनीष बिष्ट नगर मंत्री मनीष जोशी,गीतिका बिष्ट,पुष्कर अधिकारी,विकास कुमार,जतिन देवरी,अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.