अतिवृष्टि व बादल फटने से हुआ भारी नुकसान।

 


All India tv news। उत्तरकाशी में अतिवृष्टि की वजह से जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उत्तरकाशी एवं उपजिलाधिकारी पुरोला के निर्देशानुसार आज 22 जुलाई 2023 को विकासखंड के सभी शासकीय/अशासकीय, प्रारंभिक/माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। 

बीती रात हुई अतिवृष्टि के कारण बड़कोट तहसील के अंतर्गत गंगनानी में भूस्खलन का मलबा आने से वहां के टूरिस्ट कॉटेज क्षतिग्रस्त हुए हैं और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के परिसर में भी मलबा आ गया है। पुरोला के छाड़ा खंड में भी बादल फटने से भूमि कटाव के कारण कुछ घरों और दुकानों में मलबा घुस गया है। देर रात मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल प्रशासनिक टीम और एसडीआरएफ के कर्मी मौके पर पहुँचे और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। उप जिलाधिकारी पुरोला देवानन्द शर्मा और उपजिलाधिकारी बड़कोट जितेंद्र कुमार ने बताया कि इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर उपस्थित है। 

Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.