All India tv news। उत्तराखंड निबंधन कार्यालय के उपनिबंधक हुए निलंबित।उत्तराखंड के महानिरीक्षक निबंधन कार्यालय, देहरादून से निर्गत आदेशानुसार स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग में उपनिबंधक के पद पर कार्यरत श्री राम दत्त मिश्र को निलंबित किया गया है।
शासन के आदेशानुसार राम दत्त मिश्र को अपने कर्तव्यों का पालन सत्यनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता से न करने व शासकीय आदेशों की अवहेलना करने के लिए निलंबित किया गया है। निलंबन काल में उन्हें कार्यालय सहायक महानिरीक्षक, देहरादून संबद्ध किया गया है।
Follow us on👇