All India tv news। उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा के मेघावी विधार्थियों के लिए अमर उजाला द्वारा हर वर्ष का "मेधावी सम्मान समारोह" का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह समारोह 28 जुलाई 2023,शुक्रवार को देहरादून में सर्वे चौक स्थित IRD ऑडिटोरियम में प्रात: 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कक्षा 10 व कक्षा 12 के मेघावी विधार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।अमर उजाला की तरफ से समारोह में सम्मानित होने वाले सभी विधार्थियों को सूचित किया गया है। सभी सम्मान पाने वाले विधार्थियों को "आल इंडिया टीवी न्यूज" की तरफ से अग्रिम शुभकामनाएं।
Follow us on👇