All INDIA TV NEWS। सल्ट (अल्मोड़ा)।चोरी की घटनाएं आये दिन लगातार सल्ट में बढ़ती जा रहीं हैं। मामला सल्ट तहसील के थात तराड़ के थात गाँव की है, यहाँ किशन राम के घर में चोरों ने दरवाजे पर लगे ताले तोड़कर घटना को अजांम दिया।
घटना के वक्त घर वाले घर में मौजूद नहीं थे, वो किसी काम से दिल्ली गयें हुए थे, गाँव वालों की तरफ से उनको घटना की सुचना दे दी गई है।
लगातार बढ़ती जा रही चोरी की घटना से भय का माहौल बना हुआ है, इससे पहले भी आस पास के गावों में चोरों ने बड़ी घटनाओं को अजांम दिया है, लेकिन शासन प्रशासन की तरफ से अभी तक उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है।