बिना सत्यापन के रह रहे 16 व्यक्तियों को अल्मोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 


All India tv news। अल्मोड़ा जिले के धौलछीना क्षेत्र में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया। सुशील कुमार थानाध्यक्ष धौलछीना के नेतृत्व में धौलछीना थाना के अंतर्गत क्षेत्र सेराघाट में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया। इस अभियान में बाहरी राज्यों के 16 व्यक्तियों को पुलिस सत्यापन के बिना रहते हुए पाये जाने पर धौलछीना पुलिस ने सभी 16 व्यक्तियों को पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया और चालान काटने की कार्यवाही की गयी। दो मकान मालिकों पर भी उक्त व्यक्तियों को बिना पुलिस सत्यापन के अपने मकान में किरायेदार रखने पर पुलिस एक्ट के तहत 10-10 हजार रुपये के कोर्ट चालान की कार्यवाही की गयी।

जनपद में आए दिन हो रही आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए  राजगुरु एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में निरन्तर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। धौलछीना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चलाए गए डोर टू डोर सत्यापन अभियान में किरायेदारों,मजदूरों,फड़,फेरी व रेड़ी,ठेला आदि लगाने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। जिसके दौरान बाहरी राज्य के 16 व्यक्तियों को बिना पुलिस सत्यापन के रहते हुए पाया गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों को किराएदारों के सत्यापन के प्रति जागरुक किया। साथ ही पुलिस सत्यापन के बिना अपने मकान में किरायेदार रखने पर मकान मालिक पर होने वाली चालानी कार्यवाही की जानकारी भी दी। गिरफ्तार किये गए 16 व्यक्तियों में 11 व्यक्ति ( फिरोज, मौ० माजिद, साहिद, जुल्फिकार, वकील अहमद, अरुण, रतन किशोर, मौ० शोएब, समीर, मौ० आलम, अबरार ) ग्राम बहेड़ी, जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के निवासी है। 02 व्यक्ति (सलीम और राजेश) ग्राम शीशगढ़, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले तथा 02 व्यक्ति (वसीम व मौ० साहिल) ग्राम किच्छा के निवासी व अभिषेक ग्राम चचेट, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फैसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.