केंद्र से उत्तराखंड को मिलेंगे 951 करोड़।

 


All India tv news। उत्तराखण्ड को भारत सरकार द्वारा 951 करोड़ की राशी प्रदान की जाएगी। ये राशी वित्त मंत्रालय भारत सरकार की पूंजीगत निवेश योजना के अन्तर्गत 2023-24 विशेष सहायता (ऋण) के लिए दी जाएगी।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस विशेष सहायता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ- साथ केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान 951 करोड़ की ये राशी राज्य में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वन जिनमें 500 बेड के दून मेडिकल कॉलेज के लिए 60 करोड़ एवं दून मेडिकल कॉलेज कैम्पस के लिए 33.98 करोड़,जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की सुविधा के लिए 110 करोड़ रूपये, नैनीताल में मॉडल कॉलेज अपग्रेडेशन के लिए 61 करोड़,पीएमजीएसवाई स्टेट शेयर के लिए 56 करोड़ रूपये,सहसपुर में स्किल हब के लिए 25.91 करोड़ व रूड़की देवबंद रेल लाईन के लिए 55 करोड़ रूपये आदि शामिल हैं। इनके अलावा देहरादून में बस डिपो/वर्कशाप के लिए 25 करोड़ रूपये एवं अल्मोड़ा सीवरेज स्कीम के लिए 20.16 करोड़ तथा फार्म मशीनरी बैंक के लिए 25 करोड़ रूपये, टनकपुर आईएसबीटी के लिए 25 करोड़ रूपये की भी विशेष सहायता दी गई है।

Follow us on👇

हमसे व्हाट्सऐप पर जुड़े।

हमसे फेसबुक पर जुड़े।

हमसे टेलीग्राम पर जुड़े।