उत्तराखंड होगा कांग्रेस मुक्त : भाजपा ।


  ALL INDIA TV NEWS । उत्तराखंड। हारी हुई विधानसभा में फिर से खिलेगा कमल, भारतीय जनता पार्टी की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू। 

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में हारे हुए 23 विधानसभा सीटों पर फिर से सरकार बनाने के लिए की तैयारी शुरू कर दी है, इसके लिए सभी सांसदों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है, राज्यसभा सांसद भी इस मुहिम में जुड़ेंगे। 

देहरादून में पार्टी कार्यालय से आज यह ऐलान किया गया है कि अगस्त माह से ही भारतीय जनता पार्टी फिर से उत्तराखंड को कांग्रेस मुक्त बनाने का संकल्प ले चुकी है। 

            इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के हारे हुए विधानसभा सीटों के लिए सभी सांसदों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के आदेश दिए हैं जिससे कि फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई जा सके, और उत्तराखंड कांग्रेस मुक्त हो सके।

यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी , मनवीर सिंह चौहान ने दी, उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने 75 फिसदी मतों की प्राप्ति के साथ ही चुनावी दृष्टि से कमजोर विधानसभा सीटों के लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि राज्य के 5 लोकसभा सांसदों और 3 राज्यसभा सांसदों को विगत वर्षों में हरी गई विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।