बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी करेगी पार्टी प्रत्याशी का नामांकन।


 ALL INDIA TV NEWS। बागेश्वर। बागेश्वर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री धामी के साथ प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में 16 अगस्त को पार्टी प्रत्याशी का नामांकन करेगी। अभी पार्टी ने पैनल केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड के पास केवल 3 नाम भेजे है, जिनके नामों पर विचार किया जाएगा। उसके बाद पार्टी उम्मीदवार के नाम का चयन किया जाएगा। पत्रकारों से हुई वार्ता के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि पार्टी प्रत्याशी के नामांकन की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आगामी 16 अगस्त को विशाल जनसमूह के साथ मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में पार्टी प्रत्याशी का नामांकन किया जाएगा। इस दौरान पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।