All India tv news। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड मैदान में ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में आने से पहले उन्होंने सीएम आवास पर ध्वजारोहण किया और वहां उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। परेड मैदान के कार्यक्रम में सीएम ने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत समर्थ एवं शक्तिशाली देश के रूप में आगे बढ़ रहा है। साथ ही सीएम ने प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए जान- माल के नुकसान के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भगवान से उन्हें धैर्य प्रदान करने की कामना की। सीएम ने इस दौरान कई घोषणाएं भी की।कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने भी स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रदान की है।राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से राज्य के विकास और प्रगतिके लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प लेने को कहा।
उन्होंने कहा कि यह संकल्प ही देश के शहीदों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इन 76 वर्षों में देश अनेक जटिल परिस्थितियों का सामना करते हुए विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा हैं।
Follow us on👇
https://www.facebook.com/allindiatvnew