All India tv news। उत्तराखंड के नैनीताल जिले से ऐसी खबर आई है जिसे सुनने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की लोग कमाई करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं।जी हां, नैनीताल जिले में सार्वजनिक शौचालय को किराए के कमरे में तब्दील करने का मामला प्रकाश में आया है। नैनीताल शहर के बस अड्डे में बनाए गए शौचालय को किराए के कमरे में बदल कर पर्यटकों के ठहरने के लिए उपयोग करने व उनसे 3000 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से किराया लेने के मामला सामने आया है। यह मामला उस समय सामने आया जब कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत बुधवार को औचक निरीक्षण के दौरान अचानक नैनीताल के तल्लीताल बस अड्डे पर पहुँचे। बस अड्डे का निरीक्षण करते समय बस अड्डे के शौचालय के अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए। वहां पर शौचालय को कमरे में तब्दील किया हुआ था।पूछताछ में पता चला कि ये कमरा पर्यटकों को किराए पर दिया जाता है।और उनसे किराए के रूप में 3000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से लिया जाता है।
आप को बताते चले कि तल्लीताल बस अड्डे का ये शौचालय प्राधिकरण नैनीताल ने बनाया था। और इसका संचालन बायोटैक कंपनी द्वारा किया जाना था। लेकिन बायोटैक कंपनी ने ना सिर्फ शौचालय को ही कमरे में बदला बल्कि परिवहन विभाग के इंर्चाज पूरन सिंह मेहरा के साथ मिलकर नैनीताल आने वाले पर्यटकों को प्रतिदिन 3000 रुपए के हिसाब से उसे किराए पर भी देना शुरु कर दिया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरएम परिवहन व सचिव विकास प्राधिकरण से जबाव माँगा है। साथ ही मामले से संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उस कमरे को तोड़कर दोबारा से शौचालय निर्माण के निर्देश दे दिए हैं।
Follow us on👇